कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने पेश की मिसाल, भिक्षुक महिला के शव का कराया अंतिम संस्कार

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीमती चिंता बघेल निवासी पलवा लगभग 15 वर्षों से बीमार रहकर माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन कर रही थीं। जिनका विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। शव मंदिर के सामने मृत अवस्था में पड़ा था, जिसकी सूचना परिजनों को सूचना देने पर भी मृतिका के शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाह रहे थे। ज्सके बाद नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में सउनि. धनश्याम वाजपेयी व आरक्षक इंद्रजीत पोर्ते के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर मृतिका चिंता बघेल की मृत्यु के संबंध में पुछताछ कर, वारिसों के ना आने की स्थिति में शव को नगर निगम के माध्यम से मुक्तिधाम ले जाकर, शव का अंतिम संस्कार किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!