आधे कर्मचारियों की उपस्थिति में होगा कार्यालयों का संचालन कलेक्टर ने दिए-निर्देश

जगदलपुर। कोरोना (कोविड-19) से कर्मचारियों के प्रभावित होने की संभावनाओं के कारण जिले में स्थित कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यालयों का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर ने कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर टीका लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत कर्मचारियों की रोस्टर तैयार करें जिसमें 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क काम होम एवं 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आयेगें। प्रतिशत का विभाजन ऐसा किया जाये कि शासकीय कार्य प्रभावित न हो। किसी शाखा के कर्मचारी को पूर्ण रूप से अवकाश न दिया जाये, बल्कि साप्ताहिक रोस्टर प्रणाली से कार्य संपादित कराया जाए सभी अधिकारी-कर्मचारी 45 वर्ष पूरी कर चुके अपने परिजनों परिचितों एवं पड़ोसियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी से यह अपेक्षा है कि कोविङ-19 के रोकथाम हेतु जारी किये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, ताकि समाज में एक आदर्श पेश हो सके जिसका सकारात्मक संदेश जाए। भीड़ वाली स्थानों से पूर्णतः परहेज किया जाये। सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगायेगें एवं सेनेटाईजर का उपयोग भी नियमित रूप से करेगें। यथा संभव सभी बैठकें विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों के अक्षरशः पालन करने के अनुरोध के साथ ही कार्यालय मे बिना मास्क के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति पाये जाने पर उनसे बतौर जुर्माना रूपये पांच सौ रूपए वसूल करने की बात कही गई है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!