कोरोना संक्रमण को रोकने मुख्यमंत्री ने मांगे सुझाव, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी समाज प्रमुखों से किया संवाद

जगदलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सामाजिक प्रतिनिधियों एवं संभाग तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की ऑन लाईन संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को इस महामारी के रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों से सुझाव मांगने के ससथ ही शासन-प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कोरोना के पहले चरण के दौरान आम लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने में सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवी संस्थाओं की भूमिका की सराहना भी की। उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों कोबदेखते हुए मरीजों के उपचार के लिए सामाजिक भवनों को कोरोना अस्पताल के लिए देने की भी अपील की। श्री बघेल अधिकारियों को सामाजिक भवनों के अलावा रिक्त शासकीय भवनों एवं छात्रावासों को भी कोरोना अस्पताल के रूप में उपयोग करने को कहा। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने तथा लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने सामाजिक दूरी का भी पालन करवाने को कहा।

बैठक में बस्तर जिले के सामाजिक प्रमुखों ने कोरोना वायरस के रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु शासन प्रसासन के साथ कदम से कदम मिलाकर हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही और वायरस के रोकथाम हेतु अपने अपने समाज के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सर्व आदिवासी समाज के महिला प्रभाग की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी कर्मा ने इस वायरस के रोकथाम हेतु आदिवासी समाज के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

मुस्लिम समाज के प्रमुख श्री अब्दुल हाशिम ने इस वायरस के रोकथाम हेतु प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने तथा जिला प्रशासन को एक लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट करने की बात कही। मसीह समाज के अध्यक्ष श्री रत्नेश बैंजिम ने इस कार्य मे हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महार समाज की ओर से श्री श्यामू,श्री प्रफुल्ल मिश्रा, अशोक अरोरा आदि समाजिक प्रमुखों ने अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में ऑन लाईन संवाद के दौरान संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चंद्रवाल अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का तथा विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!