अपहृत जवान ‘राकेश्वर सिंह मनहास’ सकुशल पहुंचे तर्रेम थाना, जोनागुड़ा हमले के बाद नक्सलियों ने किया था अपहरण, देखें वीडियो….

बीजापुर। सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती थाना तर्रेम अंतर्गत जोनागुड़ा, टेकलगुड़ियम के जंगल में हुई मुठभेड़ पश्चात अब तक 210वीं वाहिनी CoBRA के आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की तलाश के लिए लगातार सर्चिंग के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण/सामाजिक संगठन/स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकार साथियों के माध्यम से भी आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सीपीआई माओवादी के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता की दिनाँक 06 अप्रैल, 2021 को जारी एक प्रेस नोट में लापता जवान को बंदी बनाकर रखे जाने की बात कही।

उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए जवान की रिहाई कराने हेतु स्थानीय नागरिकगण/आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं मीडिया के साथीगण के माध्यम से प्रयास किया गया। इस दौरान आज टेकलगुडेम मुठभेड़ पश्चात माओवादियों द्वारा अपहृत कोबरा 210वीं वाहिनी के जवान राकेश्वर सिंह मनहास सुरक्षित जिला बीजापुर के थाना तर्रेम पहुंचे। बहरहाल आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत सीआरपीएफ के फील्ड़ अस्पताल के शिक्षक द्वारा उन्हें शारीरिक कमजोरी एवं डिहाइड्रेशन के कारण सामान्य उपचार दी जा रही है।

अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के रिहाई हेतु पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणि आश्रम जगदलपुर, तेलम बोरैया, वरिष्ठ पदाधिकारी आदिवासी समाज जिला बीजापुर द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया। इस दौरान जिला बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा एवं मुकेश चंद्राकर का भी सराहनीय योगदान रहा। अपहृत आरक्षक के संबंध में अन्य पत्रकार साथीगण जैसे राजा राठौर, शंकर एवं अन्य कई पत्रकार साथियों द्वारा भी समय-समय पर प्रसारित की गई खबरों के माध्यम से अपहृत आरक्षक के संबंध में जानकारी प्राप्त हो पायी। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के पुष्टि करते हुए उनके सही सलामत वापस कैम्प लौटने में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकगण/सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण/मीडिया के साथीगण एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

देखें वीडियो…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!