नारायणपुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर, 1 नग 315 बोर हथियार व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

नारायणपुर। नारायणपुर जिले से पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। मुठभेड़ बुधवार शाम लगभग 6 बजे की बतायी जा रही है। डीआरजी और एसटीएफ की टीम विगत दो दिन पूर्व सर्चिंग पर निकली थी जहां आज जवानों के वापसी के वक्त नारायणपुर के ओरछामेटा और बड़े टोंडेबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। जहां नक्सली पहले से ही जवानों को नुकसान पहुंचाने घात लगाकर बैठे थे। मुठभेड़ में 1 वर्दीधारी नक्सली को मार गिराने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
मृत नक्सली का शव व साथ ही मुठभेड़ स्थल से 1 नग 315 बोर हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। डीआरजी और एसटीएफ की कार्यवाही से यह सफलता मिली है व पुलिस की टीम घटना स्थल पर सर्च कर रही है। ओरछा थाने का पूरा मामला है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने घटना की पुष्टि कर दी है।