लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों को प्रारंभ करने संबंधी आदेश पूरी तरह गलत और फेक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन ने नहीं किया कोई आदेश जारी

रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉकडाउन के दौरान मदिरा दुकानों को प्रारंभ करने की कार्यवाही के लिए समिति गठित करने संबंधी आदेश के संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश पूरी तरह गलत और फेक आदेश है। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बहरहाल लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी प्रतिष्ठान अथवा मदिरा की दुकानें नहीं खुलेंगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!