कोतवाली पुलिस लगातार एक्शन मोड में, रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करते 81 लापरवाहों पर कार्यवाही, 15 मोटरसाइकिल जप्त

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के द्वितीय चरण के लगातार संक्रमण के दौरान शहर में जहां एक तरफ नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, वहीं कुछ लापरवाह सड़कों पर बेपरवाह घूमते नजर आ रहे हैं। जिन पर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज देर रात रात्रि कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनकी मोटरसाइकिल जप्त की गयी। बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लगातार बस्तर पुलिस प्रशासन नियमों का पालन कराने में लगी हुई है। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी तारतम्य में आज भी कोतवाली पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।


कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले 81 लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही किया गया है। वहीं 15 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस तथा यातायात पुलिस के द्वारा लोगों से घर के बाहर बेवजह ना घूमने की अपील पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार की जा रही है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन व कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी।


बता दे कि रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग की ओर से समझाईश भी दी जा रही है। लगातार पुलिस विभाग बिना मास्क सहित रात्रि कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते नजर आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सागर सिदार स्वयं जगदलपुर स्थित चाँदनी चौक में खड़े होकर बेवजह घूमने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों को चेकिंग कराते हुए जप्ती की कार्यवाही करने का निर्देश देते नजर आए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!