कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही अपराधों पर है पुलिस की पैनी नजर, स्कार्पियों वाहन में हथियार रखकर घुमते दो युवकों को कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने किया गिरफ्तार

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। पुलिस ने आज अवैध हथियारों को वाहनों में रखकर घूमने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। थाना कोतवाली को कोविड-19 संक्रमण के फैलाव से बचाव हेतु उपनिरीक्षक पीयुष बघेल व टीम के द्वारा वाहनों की तलाशी व पूछताछ के दौरान एस.बी.आई. चौक पर आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक. CG18 T 0692 को रोककर चेक किया गया। वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर एक लोहे का बंडा तलवार, एक बेस बॉल का बेट व एक छोटा चाकू मिला।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेन्द्र यादव तथा आकाश कुमार कर निवासी कुम्हारपारा का होना बताया। हथियारों के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद मौके पर ही उक्त बंडा तलवार को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया व आरोपियों पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!