जगदलपुर। जिले में लाॅकडाउन के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी, जमाखोरी और सामग्री को सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी गई है। गुरुवार को कलेक्टर रजत बंसल ने स्वयं शहर के थोक और चिल्हर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शहर के मुख्य बाजार में स्थित थोक बाजार और चिल्हर विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेताओं से मूल्यों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान दुकानों में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। निरीक्षण के दौरान छः दुकानों से 14 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया।

कलेक्टर श्री बंसल के साथ राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले ने संजय बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके कीमतों के संबंध में जांच की गई। दल ने चिल्हर एवं थोक विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए दुकान संचालकों को कालाबाजारी और जमाखोरी किए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई और सामग्री को निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर जी.आर. मरकाम, खाद्य अधिकारी अजय यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!