जगदलपुर। लॉकडाउन का पालन कराने व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फिक्स पॉइंट में अधिकारी एवं जवानों को तैनात कर तलाशी ली जा रही है। शहर के एसबीआई चौक पर फिक्स पाइंट की टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर सायकल में 02 संदिग्ध व्यक्ति गुजर रहे थे। जिन्हें जवानों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो चेकिंग पाइंट पर ना रोककर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान एवं आरक्षकों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।
कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि आरपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम गोपाल सिंह और शिवप्रसाद सिंह दोनो निवासी सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बता रहे थे। आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया। मामले में एक मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर बिना नम्बर का एवं 21 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। उक्त जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 1,05,000/- रूपये आंकी गई है। मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा-20(बी) एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्व कर गिरफ़्तार किया गया है।