कोरोना के कहर के बीच चित्रकोट में असम के अतिथियों का सेवा सत्कार, सत्य स्वीकारें सांसद बैज – लच्छूराम कश्यप

जनता है गवाह, कांग्रेस सरकार की नीति व चेहरा उजागर

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक लच्छूराम कश्यप ने कहा है कि कोरोना की महामारी के बीच असम से आये विधानसभा प्रत्याशियों को चित्रकोट पर्यटन स्थल के रेस्टहाउस में ठहराया गया था,जहाँ उनका आतिथ्य सत्कार भी पूरे तामझाम के साथ किया गया है। इस वाकये को क्षेत्र की जनता,पंच संरपंच व स्वयं उन्होंने देखा है। कांग्रेस सांसद दीपक बैज इस बात को गलत ठहराने झूठी बयानबाजी कर रहे हैं,जो उनकी राजनीतिक विवशता है। जबकि सांसद बैज की देखरेख में ही असम के राजनैतिक अतिथियों को चित्रकोट लाया गया था,सही बात स्वीकारनें में सांसद को पीछे नहीं हटना चाहिये।

पूर्व भाजपा विधायक लच्छू कश्यप ने जारी बयान मे कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि समूचे छत्तीसगढ़ में कोराना का कहर टूटा है और संक्रमण से रोज़ अकाल मृत्यु का आंकडा़ बढ़ रहा है।प्रदेश की जनता खौफ व दुखः में डूबी है। ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार असम के विधानसभा प्रत्याशियों को पर्यटन भ्रमण व आतिथ्य सत्कार करा रही है। चित्रकोट पर्यटन स्थल के रेस्टहाउस में असम के अतिथियों को ठहराया गया था।

श्री कश्यप ने कहा कि यह शर्मनाक है कि इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस इसे झूठा बताने के लिये बकायदा बयान भी दे रही है।बस्तर संसदीय क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेसी सांसद दीपक बैज चित्रकोट क्षेत्र के ही है। जिनकी अगवाई में ही असम के विधानसभा प्रत्याशियों को चित्रकोट पर्यटन केन्द्र के रेस्टहाउस मे ठहराने के इंतजाम किये गये थे, जहाँ राजनीतिक अतिथियों का राजसी सत्कार किया गया,जबकि समूचे छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतें निरंतर बढ़ रही है। यह कांग्रस राज्य सरकार का संवेदनहीन चेहरा है।

लच्छू कश्यप ने कहा कि राजनैतिक मजबूरी में सांसद बैज राजनैतिक पर्यटन को झूठा बता रहे है और जारी विडियो,फोटो को पुराना बता कर झुठलाने का प्रयास कर रहे है,जबकि सत्यता से वह परिचित है।उन्हें सत्य को सत्य कहने में परहेज नही करना चाहिये।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!