अबूझमाड़िया युवाओं को दी गई ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी, युवा बड़ी देर तक निहारते रहे मतदान मशीनों को, 8 दिन में 800 लोगों ने जाना मशीन की कार्यपद्धति

Ro. No. :- 13171/10

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अबूझमाड़ियों ने आज कार्यालय कलेक्टोरेट कार्यालय में डेमो ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन देखी। विकास खण्ड अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ढोढ़रबेड़ा से आए युवा सोमारू, दोगे, सुखलाल, सूनी और रैनू बड़े उत्साह और दिलचस्पी के साथ मशीनों को बड़े देर तक निहारते रहें।

मास्टर ट्रेनर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता द्वारा वैलेट यूनिट में जिस उम्मीदवार के सामने का बटन दबाएंगे उसके सरल क्रमांक की बत्ती जलेगी और व्हीव्हीपेट मशीन की स्क्रीन में एक पर्ची दिखेंगी। जिसमें मतदाता द्वारा दबाएं गये बटन का सरल क्रमांक, उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद प्रदर्शित पर्ची 7 सेकेण्ड में ऑटोमेटिक कटकर बैलेट बॉक्स में गिर जाएगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट से बीप की आवाज आएगी। जिससे मतदाता को पता चल जाएगा कि उसने जिसे मतदान दिया है वह उसी को गया है। ट्रेनर ने सभी को बारी-बारी से सभी को डेमो मशीन में भौतिक रूप से मतदान कराया।

कार्यालय कलेक्टोरेट में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी विगत 5 सितम्बर से दी जा रही है, जिसमें अब तक लगभग 800 लोगों ने मशीन के बारे में जाना और समझा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने डेमो ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन) कार्यालय कलेक्टोरेट में कार्यालय दिवस में प्रदर्शन एवं जानकारी के लिए मय ट्रेनर सहित रखवाई है।

जिले के विभिन्न ग्रामों दूरस्थ अंचलों से सरकारी काम से आने वालों लोगों को मशीन के बारें विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, हॉट बाजारो, चौक-चौराहों सार्वजनिक स्थानों पर मशीनों के प्रदर्शन करने और लोगों को जानकारी देने के तिथिवार रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी कॉलेजों पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई के साथ कृषि महाविद्यालय में भी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी जानकारी दी जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!