संसदीय सचिव जैन ने लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे जवानों को किया सलाम, हर चेकपोस्ट जाकर दिया सेनेटाईजर, मास्क और शीतल पेय

चाक-चौबंद व्यवस्था के लिये माना पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो का आभार

जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अनावश्यक बाहर निकलने से रोकने के लिए बनाये गये चॅक पोस्ट बेरियर में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की एवं विषम परिस्थिति में भी अपने परिजनों कों छोड़कर सेवा देने के लिए लगातार कड़ी धुप में खड़े रहने के जज्बे को सलाम किया।

श्री जैन ने सभी चेकपोस्टों पर सेनेटाईजर प्रदान किया एवं ड्यूटी कर रहे लोगों को सतर्क रहनें की अपील भी की। विधायक को अपने बीच पाकर जवानों को भी काफ़ी ख़ुशी हुई। तपती धुप में खडे जवानों को विधायक ने शीतल पेय भी पिलाया एवं सभी जगह ठंडे पानी की उपल्ब्धता के लिये मिट्टी के घड़े भी लगवाने की बात कही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!