भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ‘केदार कश्यप’ ने सरकार पर उठाए सवाल, छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकडों के लिए राज्य सरकार को ठहराया दोषी

भारतीय वैक्सीन पर राजनीति उचित नहीं, 24 अप्रैल को अपने घरों के सामने विरोध में बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ता

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर कडा़ प्रहार करते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में छत्तीसगढ़ भयंकरतम् दौर से गुजर रहा है और संक्रमण में पहले नंबर पर आ गया है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकडा़ 6 लाख पहुँचने वाला है, रिकवरी रेट घटकर 74 प्रतिशत हो गया है। 5 हजा़र से अधिक लोग की अकाल मृत्यु हो चुकी है।प्रदेश के यह भयावह हालात कांग्रेस राज्य सरकार के कुशासन व कुप्रबंधन के कारण बन रहे है। इस सरकार ने समय रहते पर्याप्त कदम नहीं उठाये। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की आपसी लडा़ई के कारण आज पूरा प्रदेश जल रहा है। असम से आये लोगों की मेहमाननवाजी में सरकार लगी है। अफसोसनाक बात है कि विपक्षी भाजपा द्वारा सुझाव देने पर भी अहंकारी मुख्यमंत्री के अमर्यादित बयान सामने आते हैं।

आज वर्चुवल पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही आज छत्तीसगढ़ इतनी बदतर स्थिति में पहुँच गया है। रोज कोरोना से सैकडो़ं मौतें हो रही है और राज्य सरकार आँख,कान बंद किये बैठी है।मौत के आंकडे़ छिपाये जा रहे है। प्रदेश के सबसे अस्पताल के डाक्टरों को कोरोना काल में हड़ताल में जाने विवश होना पड़ रहा है,यह राज्य सरकार का कोरोनो की विरूद्ध खोखली लडा़ई का असली चेहरा है।

श्री कश्यप ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये बनाये गये भारतीय टीके पर भी राज्य सरकार ने राजनीति की। दुर्भावना से ग्रस्त होकर वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये, केन्द्र सरकार द्वारा समय पर दी गयी वैक्सीन लौटा दी।ऐसा न किया गया होता तो आज छत्तीसगढ़ निवासियों का टीकाकरण लगभग पूर्णता की ओर पहुँच गया होता। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कश्यप ने कहा कि रेमडेसिलर इंजेक्शन की कमी व कालाबाजा़री प्रदेश में हो रही है और प्रदेश सरकार इस विषय पर भी मौन है,मानो इसमें उसका संरक्षण प्राप्त हो।कोरोना से लड़ने सर्वदलीय बैठक में भी कांग्रेस की निंदनीय राजनीति दिखायी देती है।

श्री कश्यप ने कहा कि कोरोना संक्रमण व लाॅक डाऊन के बीच असम के विधान सभा प्रत्याशियों को चित्रकोट के रेस्टहाऊस में ठहरा कर पर्यटन भ्रमण राज्य सरकार कराती है,मामला उजागर होने पर उसे झूठा कहा जाता है।बाद में बेशर्मी से यह बात स्वीकार ली जाती है। यह कांग्रेस राज्य सरकार की कोरोना से लड़ने की कैसी व्यवस्थायें हैं। जिले के ग्राम चपका में कोरोना संक्रमण के बीच लाक डाउन के नियमों को तोड़ कर राज्य शासन के निर्देश पर जनसुनवाई करवायी जाती है। ग्रामीणो के विरोध पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो रहे है। लाकडाउन के आड़ मे राज्य सरकार ग्रामीण आदिवासियों की ज़मीनें हड़पने का षड़यंत्र रचने में लगी है। भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता को अपने कुकर्मों का हिसाब देना होगा। अपनी गलतियों पर पर्दा डालने राज्य सरकार केन्द्र को जि़म्मेदार ठहराने का कुत्सित प्रयास कर रही है।आगामी 24 अप्रैल को समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता अपने निवास के समक्ष नियमों का पालन करते बैठेंगे व स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों व भूपेश सरकार की असफलता को जनता के बीच लाने सवाल करेंगे। वर्चुवल पत्रवार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री किरणदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, डॉ.सुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, कमलचंद भंजदेव, योगेन्द्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह भी शामिल रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!