जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए की गई बेहतर व्यवस्था के कारण 19 अप्रैल तक जिले के 10 हजार से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले रहे हैं। सोमवार को जिले के 94 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। इनमें 89 आइसोलेशन तथा 05 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती मरीज हैं। इसे मिलाकर जिले में अब तक 10 हजार 88 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और वे स्वास्थ्य होकर सामान्य जीवन जी रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी एक हजार 11 एक्टिव प्रकरण है। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई। कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गनिर्देशन में आइसोलेशन सेंटर और कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवाई का वितरण, गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन, पेयजल और साफ सफाई की नियमित व्यवस्था की गई है, जिसके फलस्वरूप आइसोलेशन में रहने वाले तथा कोविड हॉस्पिटल के मरीजो ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीत कर स्वस्थ हो रहे हैं।