पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर हुआ ट्रिपल मर्डर, बेटे-बहु सहित 04 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, पुलिस के आला अधिकारी व राजस्व मंत्री पहुंचे घटनास्थल, कुछ ही घंटो में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

Ro. No. :- 13171/10

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। अखंड मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के पुत्र-बहु और 4 साल की पोती की निर्मम हत्या कर दी गयी है। घटना सुबह 04 बजे के बाद की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त घर पर मृतक हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ ही घर पर हरीश कंवर की बूढ़ी माँ मौजूद थी। पूरी घटना उरगा थानाक्षेत्र के भौसमा गांव की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे के बाद लगभग रोज की तरह हरीश कंवर के बड़े भाई घर से खेत के लिए निकल गये थे। भाई के वापस लौटने के बाद इस ट्रिपल मर्डर की जानकारी सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एडिश्नल एस.पी. कीर्तन राठौर सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही डॉग स्क्वाॅयड का और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता भी घटनास्थल पहुंचे।


  • कुछ ही घंटो में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने सीजीटाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। बहरहाल हत्या क्यों की है, इसकी पूछताछ जारी है।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!