बस्तर पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत गणेशोत्सव समितियों की बैठक हुई सम्पन्न, चंदे के नाम पर अवैध वसूली न करने, समय सीमा में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग व आपातस्थिति से निपटने संबंधी निर्देशों सहित शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की दी हिदायत

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक बस्तर डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिदार व पुलिस अनु.अधि. भानपुरी निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, बोधघाट, परपा क्षेत्रांतर्गत गणेशोत्सव समितियों की बैठक रक्षित केंद्र जगदलपुर मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में समितियों को निर्देश दिया गया कि चंदा के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। पंडाल में महिला/पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाए की सलाह दी गई। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के संबंध में दिए गए निर्देश एवं निर्देशों की अवहेलना होने पर होने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। गणेशोत्सव के दौरान कोई आपातस्थिति निर्मित होने पर डायल 112 पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना में सूचना देने एवं डायल 112 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

विसर्जन, शोभायात्रा के दौरान रोड़ के दोनों ओर समितियों के वॉलनटियर्स को रस्सी लेकर चलने हेतू निर्देशित किया गया जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो। विसर्जन हेतु 23, 24 तारीख निर्धारित करते हुए विसर्जन के दिन शोभा यात्रा एवं भक्त गणों को नियंत्रण में रखकर शांति से विसर्जन करने की हिदायत दी गई।

बैठक में निगम की तरफ से पार्षदगणों को गणेश पंडाल के आसपास एवं विसर्जन वाले स्थान पर साफ-सफाई, लाईट व आवश्यक व्यवस्था करने हेतु आग्रह किया गया। निगम की तरफ से समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया। शांति समिति के बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर पारख द्वारा भी गणेशोत्शव के दौरान पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में विभिन्न समितियों के साथ-साथ अन्य समाज व धर्म के वरिष्ठ लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। इनके द्वारा भी सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया। शांति समिति के बैठक में एसडीओपी निमेश बरैया, एसडीएम वर्मा, तहसीलदार धृतलहरे, थाना कोतवाली, बोधघाट, परपा के थाना प्रभारी, मुस्लिम समाज अध्यक्ष सलीम रज़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष किशोर पारख, पार्षद संग्राम सिंह राणा, राव, पत्रकार-करीमुद्दीन व अन्य नागरिकगण शामिल हुए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!