यूथ कांग्रेस के युवाओं ने किया आधी रात में भी जरूरतमंदों का सहयोग, असहाय फेरी वालों के एक दल को दिलाई राशन सामाग्री

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इस गंभीर संकट से निजात दिलाने लगातार समाज सेवी संगठन सामने आ रहे हैं। इसी तारतम्य में आज यूथ कांग्रेस के युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद की। दरअसल इन युवाओं को खबर मिली थी कि उत्तरप्रदेश का एक फेरी वाला दल, जो कि पिछले कुछ दिनों से शहर में सोफा कवर व चादर बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था, जो कि राशन सामाग्री खत्म होने की वजह से परेशान है।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिससे छोटे व्यापारी व फेरी वालों के पास टेंट लगाकर गुजारा करने के अलावा कोई चारा नहीं था। लॉकडाउन की मार से प्रभावित इन फेरीवालों की समस्या जैसे ही शुभम नायडू को मिली, वे अपनी टीम के साथ इनकी मदद करने हाटकचोरा स्थित फेरीवालों के टेंट स्थल के लिये निकल पड़े। इन युवाओं ने फेरीवालों के लिये भरपूर मात्रा में राशन उपलब्ध कराया। साथ ही आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस सेवा कार्य के दौरान शुभम नायडू के साथ युवा कांग्रेस के लव मिश्रा व विक्रांत सिंह का भी विशेष योगदान रहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!