प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, कोरोना से लड़ाई में विफल और लापरवाही के विरोेध में भाजपा नेता अपने-अपने निवास पर देंगे धरना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी के आह्वान पर 24 अप्रैल शनिवार को दोपहर 2 से 5 प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का धरना

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता प्रदेशभर में शनिवार को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए, जनसंख्या की दृष्टि से संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर आ गया है परंतु कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रारम्भ से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने एवं जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिवीर इंजक्शन उपलब्ध करवाने एवं संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि दुर्भग्यपूर्ण बात यह है कि प्रदेश सरकार ने ना तो बीते एक वर्षों में कोई सबक लेते हुए कोई ऐतियातन इंतजाम बेहतर करने कदम उठाए और ना ही वर्तमान भयावह स्तिथि से निपटने कोई प्रयास करती नजर आ रही है।

असंवेदनशील लापरवाह सरकार को जगाने हमारा धरना, जनहित में संवेदनशीलता दिखाए सरकार – केदार कश्यप

श्री कश्यप ने कहा की कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी भूपेश बघेल की सरकार को जगाने हमने हर संभव प्रयास किये गए। हमने लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेहतर कदम उठाने जगाने का प्रयास किया, मुख्य सचिव से मुलाकात कर व्यवस्था बेहतर करने प्रयास किया परंतु हम पर राजनीति का आरोप लगा कर मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पार्टी मुह छुपाती रही। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदया के माध्यम से भी सरकार को जगाने प्रदेश सरकार के समक्ष जनहित में निर्णय की मांग रखी परंतु छत्तीसगढ़ सरकार और सरकार के मुख्या असंवेदनशील हो चुके हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की कोई फिक्र नहीं है इस लिए ऐसी असंवेदनशील सरकार को जगाने भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अपने अपने निवास के बाहर असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा और जगाने का प्रयास करेगा, संवेदनशीलता के साथ काम करने व जनहित में निर्णय करने मांग करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में शनिवार दोपहर दो बजे से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप जगदलपुर स्थित निवास में, अ. ज. जा. मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप जी भानपुरी स्थित निवास पर, प्रदेश महामंत्री किरण देव अपने जगदलपुर शांति नगर स्थित निवास में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष बाफना जगदलपुर वृंदावन कॉलोनी स्थित निवास में, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलचंद भंजदेव जगदलपुर स्थित राजमहल पर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुभाष कश्यप जगदलपुर निवास व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंग मांडवी भानपुरी निवास पर, वैदूराम कश्यप लच्छू राम कश्यप अपने ग्राम में, वेदमती कश्यप भानपुरी अपने निवास पर,नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय अपने निवास पर , सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर धरने पर बैठेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!