जगदलपुर। जिले के थाना भानपुरी में आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई थी। प्रकरण में आरोपी 01. अशोक दिवान उम्र 30 वर्ष निवासी बाकेल खासपारा एवं 02. नयेन्द्र सिंह उर्फ बबलु उम्र 23 वर्ष निवासी खासपारा बाकेल को गिरफ्तार कर 22 अप्रैल को रिमांड पर जेल भेजा गया था। जिन्हें बेचने के लिए मध्यप्रदेश राज्य द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब की सप्लाई करने वाले फरार आरोपी को आज नशे के कारोबार के नाशक रूपी भानपुरी पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किया गया।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी उदयन बेहरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राजेश मरई के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर फरार आरोपी रोमनाथ उर्फ रोमु सिन्हा उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हली खासपारा को घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया गया। जिससे मध्यप्रदेश राज्य निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब की कुल 99 नग पौवा, कुल जुमला शराब की मात्रा 17 लीटर 820 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 11880/-रूपया को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा पुछताछ में प्रकरण के अन्य आरोपी अशोक दिवान एवं नयेन्द्र सिंह उर्फ बबलु निवासी बाकेल को मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अग्रेजी शराब को बेचने देना स्वीकार करने एवं आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!