रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश के अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों व मेडिकल टीम के सदस्य व कोरोना योद्धाओं से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थियों में हम सबको एकजुटता से कोरोना का परास्त करना होगा। इस कार्य में आप सबकी भूमिका महात्वपूर्ण है। आपके मजबूत मनोबल से ही कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थायें भी अपनी महात्वपूर्ण योगदान दे रहे है। ऐसे समय काल में समाज के हर वर्ग की एकजुटता से ही परिस्थियों से लड़ मे सफल हो रहें हैं। इस पीड़काल को मानव कल्याण के लिये मजबूत सेवाकाल के रूप में हमेशा याद किया जायेगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक अस्पतालों में सेवारत चिकित्सकों व स्वास्थ्य दल सहित सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व कोरोना योद्धाओं से नियमित दूरभाष से चर्चा कर सभी के मनोबल को मजबूत करने मे जुटे हैं। अपने परसदा निवास स्थिति कार्यालय से कोरोना पीड़ितों की शीघ्र स्वास्थ्य हो इसके लिये सभी को प्रेरित कर रहे हैं। पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कोरोना की स्थिति पर पल-पल की जानकारी लेकर प्रशासन को आवश्यक मदद के लिये निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना मुक्ति नियमों का पालन करके सुरक्षित रहें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!