शराब तस्करों पर बस्तर पुलिस की पैनी नज़र, दो मामलों में तीन तस्करों को अवैध शराब सहित नगरनार पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण की मार के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल जिले में लागू सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान नगरनार पुलिस ने रविवार और सोमवार को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने और बेचने वाले समेत तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपये की अवैध शराब बरामद की है।

जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश और एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कड़ी नजर बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि नगरनार के नारंगीपारा निवासी मुकेश सेठिया अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को उसके घर से अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 नग अवैध बियर की बोतलें बरामद की है। जिसकी कीमत 3 हजार 3 सौ रुपये आंकी गई है।

वहीं दूसरा मामला आज सोमवार का है। टीआई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार दो लोग संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास पहुंचकर नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार सीजी 17 केटी 8412 को रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस ने वाहन में से 24 नग बियर और 7 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। जिसकी कीमत 6 हजार 8 सौ 10 रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही वाहन में सवार अभिलाष कश्यप (33) निवासी पाऊरबेल और फरसुराम जिराम (26) निवासी मंगलू कचोरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!