जगदलपुर। निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज मेडिकल काॅलेज डिमरापाल का दौरा किया, वहाँ की व्यवस्थायें देखी, डाॅक्टरों से विस्तृत चर्चा की और कोविड-19 के फैलते संक्रमण, उसके उपचार, उपचारात्मक व्यवस्थायें व वैक्सीनोशन के संबंध में जानकारी ली। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप,भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,डाॅ.सुभाऊ कश्यप,पूर्व विधायक संतोष बाफना प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र व सीएचएमओ डाॅ गिरीश चंद्र शर्मा से भी भाजपा के नेताओं ने मुलाकात की व कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की और संक्रमितों के बेहतर उपचार सहित स्वास्थ्यगत सुविधाओं को मजबूत करने चर्चा की।
मेडिकल काॅलेज पहुँचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मेकाज डीन डाॅ.यूएस पैकरा, मेकाज सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ.केएल आजाद से बातचीत की और कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिये किये गये इंतजाम,टीकाकरण को लेकर जानकारी ली एवं साथ ही चिकित्सा सुविधायें सुदृढ़ करने कहा। बस्तर कमिश्नर श्री चुरेन्द्र से मिल कर भाजपा नेताओं ने बस्तर संभाग में तेजी से बढ़ रहे कोराना मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की और संक्रमित मरीजों के अच्छे ईलाज व क्वारंटीन सेंटरों में संक्रमितों के रहने, भोजन व ईलाज संबंधी व्यवस्थाओं को बेहतर रखने बात कही।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने कोराना महामारी को रोकने किये जा रहे इंतजामों की जानकारी लेने दौरा किया और डाक्टर्स व अधिकारियों से भी भेंट कर वास्तविक स्थितियाँ जानने प्रयास किया।बस्तर कमिश्नर से लाॅक डाउन में जनता के लिये अनाज, फल, सब्जी की व्यवस्थायें करने चर्चा हुई, साथ ही कोरोना संक्रमितों के उपचर,वैक्शीनेशन पर बात हुई। कोरोना महामारी से मुकाबला करने सभी का समवेत प्रयास आवश्यक है। भाजपा हमेशा जनता के हित में उनकी स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिये तत्परता से खडी़ है।