जगदलपुर। शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले युवक को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा युवती को शादी का प्रलोभन देकर लंबे समय उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी टालने लगा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने परपा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रमेश कश्यप पिता शिवनाथ कश्यप उम्र 23 साल निवासी करंजी ने दिनांक 27.03.21 को मुझे शादी करुंगा कह अपने घर में रखकर दिनांक 05.04.2021 तक शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है और शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना फ्रेजरपुर परपा में दिनांक 14.04.2021 को अप. क्र. 84/2021 धारा 376 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी।

थाना प्रभारी परपा, बुधराम नाग ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चन्द्राकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जो आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। इस दौरान आज मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी रमेश कश्यप ग्राम मोरठपाल में अपने मामा के घर में छिपा है। सूचना मिलने पर तत्काल टीम को मोरठपाल रवाना किया गया। टीम वहां पहुंचकर मुखबीर के बताये घर में घेराबंदी कर तलाश करने पर आरोपी उसी घर में छिपा मिला। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!