दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के तांडव के बीच देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग से ऑक्सीजन के परिवहन के लिए भारतीय वायु सेना सोमवार को दुबई से विमान से छह क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई और इसे भरने के लिए पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना मंगलवार को दुबई से और छह ऑक्सीजन कंटेनर लाने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत में दो कंटेनर जयपुर से जामनगर भेजे गए। वायु सेना शुक्रवार से खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर ला रही है।

इससे कोविड-19 मरीजों के उपचार में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को गति मिलेगी। वायु सेना देश के विभिन्न हिस्से में कोविड अस्पतालों में जरूरी दवाओं के साथ ही विभिन्न उपकरण भी पहुंचा रही है। भारत में महामारी की दूसरी लहर चल रही है और कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण कई राज्यों में अस्पतालों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन और बेड की किल्लत देखने में आ रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!