जगदलपुर। कृषि से संबंधित किसानों की सहायता एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बस्तर जिले में लॉकडाउन अवधि तक आवश्यक समन्वय के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कृषक अपनी समस्याओं को कृषि उप संचालक श्री विकास साहू के मोबाइल नम्बर 9691324528, उद्यानिकी उप संचालक श्री अजय कुमार कुशवाह के मोबाइल नम्बर 9425251692, जगदलपुर के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री तरूण कुमार प्रधान के मोबाइल नंबर 9406357441, तोकापाल के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आरके मिश्रा के मोबाइल नंबर 9425597816, जगदलपुर के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री अजय मिरी के मोबाइल नंबर 7587426135, बकावंड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री थलेश कुमार पानीग्राही के मोबाइल नंबर 7987530414, दरभा के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री एके बोस के मोबाइल नंबर 7000476166, बस्तर के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री सीएल मंडावी के मोबाइल नंबर 7247012750, बास्तानार के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री जितेन्द्र शार्दूल के मोबाइल नंबर 7000914987, तोकापाल की वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्रीमती बालमती कश्यप के मोबाइल नम्बर 9406109549 और लोहण्डीगुड़ा के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री आईएल पाटकर के मोबाइल नंबर 9407798507 पर सीधे संपर्क कर अपनी समस्याएं रख सकते हैं, ताकि उनका आवश्यक निदान किया जा सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!