एटीएम के इस्तेमाल करने से पहले और बाद जरूर करें अपने हाथों को सैनिटाइज

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिग के अलावा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में साफ-सफाई, दवा छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। लीड बैंक मैनेजर फुलसिंह मरकाम ने बताया कि जिले में 16 बैंकों के 91 एटीएम स्थापित हैं। इनमें ग्राहकों की सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी एटीएम में नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि वे एटीएम में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें और लेन-देन के पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर सेनेटाइज करें। उन्होंने बताया कि सभी एटीएम में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है और फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोले भी बनाये गए हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!