छत्तीसगढ़जगदलपुरनक्सलसोशल

माओवादियों के बनाए स्पाईक होल में गिरने से ग्रामीण हुआ घायल, स्पाईक होल नष्टकर बस्तर पुलिस ने घायल को इलाज के लिये कंधे पर लादकर 05 कि.मी. दूर पहाड़ी रास्ते से कैंप पहुंचाकर पेश की मिसाल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। जिले के दूरस्त वनांचलों में माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से बनाए गए स्पाईक होल में अक्सर मासूम ग्रामीण फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला दरभा के मुण्डागढ़ में कुछ दिन पूर्व हुआ, जिससे एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्पाईक होल को नष्ट किया। साथ ही घायल को प्राथमिक उपचार के लिये कंधे पर लादकर 05-06 कि.मी. के पहाड़ी रास्ते से कैम्प तक पहुंचाकर मिसाल पेश की।

पुलिस अधीक्षक ‘दीपक कुमार झा’ ने बताया कि थाना दरभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुण्डागढ़ पुजारी पारा निवास, मांगूराम नाग, उम्र 30 वर्ष दिनांक 29.04.2021 को मुण्डागढ़ से तुलसी जाने वाले मार्ग से अपने ग्रामीण साथियों के साथ घर वापस आ रहा था। पगडंडी रोड़ में माओवादियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुँचाने की मंशा से छद्म रूप से गड्ढा खोदकर बांस की स्पाईक लगाई गई थी, जिसमें ग्रामीण मांगूराम नाग गिर पड़ा और उसके दाहिने पैर में बांस स्पाईक गड़ने से गहरा घाव हो गया। माओवादियों के भय से इस घटना की जानकारी इसके द्वारा किसी को भी नहीं दी गई थी।

इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी दिनांक 30.04.2021 को पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तत्काल पुलिस की टीम को संबंधित क्षेत्र में पता करने भेजा गया। पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र मे सर्चिंग कर माओवादियों द्वारा गाड़े गये कई स्पाईक होल को नष्टकर गंभीर रूप से घायल मांगूराम नाग के घर पहुँचकर पुजारीपारा मुण्डागढ़ से उसे स्ट्रेचर पर उठाकर लगभग 05-06 कि.मी. दुर्गम पहाड़ी मार्ग के रास्ते कोलेंग कैम्प लाकर प्रारंभिक उपचार किया गया एवं बेहतर उपचार उप-स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग में कराया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!