जगदलपुर। बस्तर जिले में 2 मई से प्रारंभ हो रहे 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए 16 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीके मैत्री ने बताया कि बकावंड विकासखंड में माध्यमिक शाला राजनगर और पंचायत भवन कोलावल, जगदलपुर विकासखंड में सामुदायिक भवन नगरनार और हायर सेकेन्ड्री स्कुल कुरन्दी, बास्तानार विकासखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कापानार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडे किलेपाल, बस्तर विकासखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडागांव और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बडे आमाबाल, तोकापाल विकासखंड में उप स्वास्थ्य केन्द्र छापरभानपुरी और शासकीय मिडिल स्कुल ऐर्राकोट लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में शासकीय अंग्रेजी माध्यम मिडिल स्कूल बडे धाराउर और प्राथमिक शाला मटनार
दरभा विकासखंड में माध्यमिक शाला कावारास छिन्दवाडा और माध्यमिक शाला मावलीपदर तथा जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर और महात्मा गांधी स्कुल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।