जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए आज से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण को उत्साहपूर्वक मनाने की जगह छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने इस सारे अभियान में अमीरी और गरीबी का जहर घोल दिया है। पूरे देश में बिना किसी भेदभाव के चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक संचालित टीकाकरण अभियान को कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है और इसीलिए अपने आलाकमान के निर्देश पर भेदभाव का गंदा खेल खेला जा रहा है।
बाजपेयी ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व क्षमता से अपने भविष्य के प्रति भयाक्रांत कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर ही इसके नेता देश की जनता को विद्रोह के लिए उकसाने के घृणित प्रयास में लगे हैं। विश्व के सभी शक्तिशाली देश जहाँ मोदी जी और भारत के साथ खड़े हैं, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ विपक्षी दल देश को लगातार कमजोर करने में लगे हैं। दुनिया भारत के साथ शुभकामनाएँ लिए खड़ी और हमारे ही देश के कुछ जयचंद देश को बर्बाद करने में लगे हैं, विद्रोह की आग भड़काने में लगे हैं। राजेन्द्र बाजपेयी ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये अपील की है कि देश में संचालित कोविड टीकाकरण के दो चरणों की तरह ही इस तीसरे चरण को भी बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी बंधन के छत्तीसगढ़ में संचालित करें। जिससे कि यहां के लाखों युवाओं को कोविड संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।
काले कपड़े पहन टीका लगवाकर किया प्रदेश सरकार की नीति का विरोध
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 18+ आयु के लोगों को लगने वाली कोविड वैक्सीन के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि प्रथम चरण में, बस्तर जिले में 2 मई 2021 से अंत्योदय कार्ड धारकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अतः प्रथम चरण में वैक्सिनेशन केंद्रों पर अंत्योदय कार्ड धारक ही वैक्सीन लगवाने जाएं। जिसके बाद कोविड टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण के लिये छत्तीसगढ़ सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में पूर्व अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर राजेन्द्र बाजपेयी ने काले कपड़े पहनकर ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए काले कपडों में कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाकर अपनी नाराज़गी जाहिर की।