रेडक्रॉस सोसाइटी के पास कलेक्टर की निगरानी मे रहेगी खेप

जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर व क्रैडा चैयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार के संयुक्त प्रयत्न से आज रेमडेसिविर इंजेक्शन की 100 डोज कलेक्टर रजत बंसल को सौंपी गई। इस दौरान श्री जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर मे इस वक्त रेमडेशिविर को लेकर जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए यह दवा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि इंजेक्शन की पर्याप्त खेप राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है, फ़िर भी लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी पर्याप्त मात्रा मे स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उदेश्य से इसे निर्माता कंपनी से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से क्रय किया गया है, जिसकी लागत राशि सोसाइटी बस्तर जिला शाखा के अध्यक्ष व कलेक्टर रजत बंसल को आज प्रदान किया गया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अलेक्सजेंडर चेरीयन, हरेंद्र भी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!