स्वरोजगार हेतु सहायता के लिए कन्या पॉलिटेक्निक में स्थापित किया जाएगा नवाचार केन्द्र, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जगदलपुर। जिला प्रशासन के द्वारा बस्तर जिले के उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के मदद के लिए जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित कन्या पॉलिटेक्निक में थिंक बी के तहत नवाचार केन्द्र स्थापित किया जाएगा। कलेक्टर रजत बंसल ने आज कन्या पॉलिटेक्निक का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। श्री बंसल ने कन्या पॉलिटेक्निक के प्राचार्य एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस नवाचार केन्द्र के माध्यम से जिले के शिक्षित बेरोजगारों एवं नवयुवकों को एक छत के नीचे उनके रूचि के अनुसार स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के लिए मदद करने का अभिनव प्रयास किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस नवाचार केंद्र के माध्यम से आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज आदि संस्थाओं के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को उनके अभिरूचि के अनुसार मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास भी किया जाएगा। अंत्याव्यसायी सहकारी समिति, ग्रामोद्योग जैसे उद्यमिता को प्रोत्साहन करने वाली संस्थाएं शिक्षित बेरोजगारों एवं नवयुवकों के सतत् सम्पर्क में रहकर उन्हें मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करेंगे।