बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मंगलवार को नैमेड वासियों को बड़ी सौग़ात दी है। उन्होंने नैमेड में पीने के शुद्ध पानी के लिए एक करोड़ सत्ताईस लाख रुपए के लागत से निर्मित होने वाले नए पाइप लाइन एवं इंक्यावन लाख रुपए की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन किया।
ग्राम पंचायत नैमेड वासियों की वर्षों पुरानी माँग थी कि नैमेड में हर घर तक शुद्ध पानी के लिए नल-जल के नए पाइप लाइन का विस्तार हो और साथ ही साथ ग्राम नैमेड में एक सर्व-सुविधा युक्त खेल मैदान हो। नए पाइप लाइन एवं मिनी स्टेडियम के भूमिपूजन होते ही नैमेड पंचायत के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी माँग पूरी हो गई है। वहीं ग्राम नैमेड में पीडियों से काबिज़ तीस हितग्राहियों को वन भूमि का व्यक्तिगत वनअधिकार के पट्टों का भी वितरण किया गया है।
इस अवसर पर विक्रम शाह मंडावी ने नैमेड वासियो को बधाई एवं शुभ-कामनाएँ देते हुए कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पीने के शुद्ध पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताएँ प्रदेश के हर एक परिवार को मिले इस ओर लगातार काम कर रहे है आने वाले दिनों में बीजापुर जिले के हर ग्राम पंचायत तक शुद्ध पानी पहुँचाने की दिशा में पंचायत स्तर पर ग्रामीणों से चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगी।”
ग्राम नैमेड में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ज़िला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, छ.ग. युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के उपाध्यक्ष उमाशंकर जुमडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, महिला कांग्रेस बीजापुर की ज़िला अध्यक्ष गीता कमल, ग्राम पंचायत नैमेड के सरपंच लच्छु ओयाम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नैमेड के ग्रामीणजन उपस्थित थे।