भाजपा प्रवक्ता ‘केदार कश्यप’ के जन्मदिन पर फैन्स ने किया रक्तदान, वृक्षारोपण व फलों का वितरण

Ro. No. :- 13220/2


जगदलपुर। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर 47 युवाओं ने मिलकर 47 यूनिट रक्तदान किया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप 47 साल के हो गये हैं, ऐसे में इसी थीम पर उनके फेंस ने 47 युनिट रक्तदान किया है। इसके अलावा कुष्ट रोगियों से मुलाकात कर उन्हें फल व राशन सामाग्री का वितरण भी किया गया।


केदार कश्यप फैंस क्लब के जयराम दास ने बताया कि पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता का जन्मदिन 05 नवंबर को था। ऐसे में देवड़ा मंदिर के पास रहने वाले कुष्ट रोगियों के बीच जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद शनिवार को स्थानीय महारानी हास्पिटल में युवाओं ने रक्तदान किया। यहां करीब तीन घंटे में 47 यूनिट रक्तदान किया गया। यह रक्त जरूरतमंदों के काम आयेगा। दरभा में भी कार्यकर्ताओं ने अलग से 20 यूनिट का रक्तदान किया। इसके अलावा भी भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के जन्मदिन पर कई आयोजन किये गये।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!