जगदलपुर। आबकारी विभाग जिला बस्तर द्वारा संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक रेखचंद जैन के द्वारा शासन को प्रेषित गए पत्र एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकान हेतु चयनित स्थान पुराना बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स को निरस्त करने की कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है। जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा इस संबंध में कलेक्टर रजत बंसल एवं आयुक्त नगर निगम प्रेम कुमार पटेल को पत्र प्रेषित किया गया है।
गौरतलब है कि विगत दिनों नगर निगम की सामान्य सभा में बहुमत के साथ कांग्रेस पार्षद दल ने प्रीमियम शराब दुकान को मंजूरी मिली थी। जिसके बाद से ही पुराना बस स्टैंड में खुलने वाले शराब दुकान का भाजपा, मुख्य मार्ग व्यापारी संघ व शहर की जनता विरोध कर रही है। इस बीच विधायक रेखचंद जैन के द्वारा कलेक्टर को प्रीमियम शराब दुकान के विरोध में पत्र लिखने के बाद से ही सियासत गर्म हो चुकी है। जिसके बाद से ही कांग्रेस में आपसी घमासान देखने को मिल रहा है। साथ ही भाजपा भी अपने विरोध को और मजबूत करने की कवायद में जुटी है।