जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत वातानुकूलित प्रसूति वार्ड का उन्नयन बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट बजे महारानी अस्पताल जिला चिकित्सालय जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में किया गया। बस्तर सांसद जी ने रिबन काटकर वार्ड का शुभारंभ किया।

इस दौरान कश्यप का कहना था कि वार्ड को बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है। ऐसे ही वार्ड हर अस्पतालों मे बनने चाहिए। जिससे कि गर्भवती महिलाओं के साथ डिलवरी पूर्ण महिलाओं को इसका भरपूर लाभ मिल सके। वार्ड को इसी तरह से साफ सुथरा रखना ही प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के दौरान जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप, योगेंद्र पांडेय, संग्राम सिंह राणा, बस्तर कलेक्टर अय्याज़ फ़कीर तम्बोली के साथ ही बस्तर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण व अस्पताल स्टाफ व आमजन मौजूद थे। वही प्रसूति वार्ड को देखने के बाद आंध्रा समाज ने श्रीनिवास मद्दी को बधाई दी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!