झीरम, दरभा घाटी में उत्पादित हो रहे बस्तर कॉफी, पपीते, काजू की हो रही सराहना
विश्वस्तरीय काफ़ी, पपीते, काजू की मिठास व खुश्बू से महक रहा साइंस कॉलेज रायपुर प्रांगण
रायपुर। “राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” का शुभारंभ करने लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं सहित बस्तर संभाग में हो रहे विकास कार्यों को विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
बस्तर संभाग की प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा दरभा घाटी में हो रहा पपीते का उत्पादन साथ ही झीरम घाटी क्षेत्र में हो रही कॉफी की खेती का भी स्वाद लोगों को खूब भा रहा है। उल्लेखनीय है कि बस्तर में काजू का भी उत्पादन हो रहा है जिससे काजू कतली मिठाई भी बनाई जा रही है।
प्रदर्शनी का जायज़ा ले रहे राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के सुदूर अंचल में हो रहे उत्पादन की सराहना की एवं शासन की मदद से महिलाएं सशक्त हो रही हैं, तो उनके उत्पादों को बड़ी कम्पनियों के साथ MOU करने की भी सलाह दी है।