‘श्री माहेश्वरी युवा संगठन’ का चुनाव हुआ संपन्न, रवि चांडक बने अध्यक्ष, विकास राठी होंगे सचिव

दो साल का होगा कार्यकाल, संगठन को मजबूत करने पर दिया जायेगा ज़ोर

जगदलपुर। श्री माहेश्वरी युवा संगठन सत्र 2022–2024 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव गुरूवार को श्री माहेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। जिसमें रवि चांडक निर्विरोध माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हुए। इस दौरान चुनाव अधिकारी गोविंद ईनानी, सुनील राठी द्वारा शांति पूर्ण तरीके से इस चुनाव को संपन्न कराया गया। शेष पदों पर अध्यक्ष द्वारा अपने विवेक से संगठन के लिये जिम्मेदार व्यक्ति चयनित किया गया। जिसमें सचिव विकास राठी, संगठन मंत्री राकेश राठी, उपाध्यक्ष व उपाध्यक्षा शुभम राठी, निकिता चांडक, सह सचिव गोपाला चांडक, आरती राठी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, सांस्कृतिक सचिव जागृति राठी, सह सांस्कृतिक सचिव श्रद्धा केला, विशाल राठी, बधाई संयोजक पलक राठी, सेजल चांडक, क्रीडा मंत्री दीपक राठी (बेमेतरा), सह क्रीडा मंत्री देवेश चांडक, आरती चांडक, पर्यावरण मंत्री वैभव राठी, दीपक राठी साथ ही प्रचार प्रसार मंत्री के पद पर पीयूष चांडक, अक्षय राठी को नियुक्त किया गया।

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि चाण्डक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस विश्वास के साथ आप सभी ने मुझे अध्यक्ष पद पर चुना है, मैं और मेरी टीम उस विश्वास पर खरा उतरने का वादा करते हैं। हम पूरी लगन, मेहनत से सामाजिक कार्यों को पूरा करेंगे। साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने हेतु वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी ने जो दायित्व हमें प्रदान किया है हम पूरी कर्मठता से, ईमानदारी से उसे निभाने का वचन देते हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!