कुटरू में बनेगा हायर सेकेंडरी स्कूल का नया भवन, मुरकीनार हाई स्कूल का उन्नयन – अब यहाँ हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षायें होंगी प्रारम्भ, माध्यमिक शाला तुमनार और मोदकपाल का हाई स्कूल में उन्नयन
बीजापुर। विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के प्रयासों से छत्तीसगढ़ सरकार के वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट में बीजापुर जिले को अनेक बड़ी सौग़ातें मिली है। जिसमें प्रमुख रूप से नवीन शासकीय महाविद्यालय क़ुटरु, नवीन राजस्व अनुभाग आवापल्ली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़ुटरु और आवापल्ली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, हाई स्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी में उन्नयन, माध्यमिक शाला तुमनार और मोदकपाल का हाई स्कूल में उन्नयन, हायर सेकेंडरी स्कूल क़ुटरु में नवीन स्कूल भवन, पाटलीगुडा से पिनकोंडा तक 8 किलोमीटर सड़क व पुलिया और पूर्व माध्यमिक शाला मुरदंडा में नवीन शाला भवन शामिल है।
क़ुटरु में नवीन महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नवीन भवन की माँग क्षेत्र के ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे थे जिसे बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने गम्भीरता से लिया और क़ुटरु क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी माँगों को पूरा कर क़ुटरु क्षेत्र को बड़ी सौग़ात दिया है।
ऐसे ही जिले के आवापल्ली को नवीन राजस्व अनुभाग और आवापल्ली में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा इनके खुलने से उसूर इलाक़े में एक ओर प्रशासन का विस्तार होगा वही स्वास्थ्य सुविधायें भी आम लोगों को आसानी से उपलब्ध होंगी।
बीजापुर के तुमनार और मोदकपाल के माध्यमिक शालाओं को हाई स्कूल में उन्नयन किया जाएगा अब हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए बच्चों को दूसरे जगह जा कर पढ़ाई करने से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।
अनुपूरक बजट में बीजापुर ज़िले को अनेक सौग़ातें दिए जाने पर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का आभार व्यक्त किया है।