पहली बार बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक बीजापुर में संपन्न, बस्तर में संचालित विकास कार्यों की हुई समीक्षा

जगदलपुर। बीजापुर में पहली बार बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बस्तर में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सभी विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करें, जिससे इनका लाभ स्थानीय जनता को मिले। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों के माध्यम से बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिक से अधिक विकास कार्य संपादित करने के लिए प्राधिकरण के बजट को बढ़ाने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने की बात भी कही।

प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक को बस्तर का कैबिनेट बैठक बताते हुए कहा कि इस बैठक में बस्तर में संचालित विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा होती है और उसके आधार पर कार्यों को धरातल पर उतारा जाता है।
मंत्री ने नरवा गरुआ घुरवा बाड़ी योजना को शासन की महात्वाकांक्षी योजना बताते हुए सभी गौठानों को शासन की मंशा के अनुरुप आत्मनिर्भर बनाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों में उपलब्ध रोजगार के माध्यम से प्रतिमाह करोड़ों रुपए की आमदनी हो रही है। शासन द्वारा अब सभी विकासखण्डों में दो-दो गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है।
मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है तथा इस योजना से कोई भी घर वंचित न रहे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, सड़क, सेतु सहित सभी निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि बारिश की समाप्ति के पश्चात् निर्माण कार्यों को गति देने का यह सबसे अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे अच्छी सड़कें बस्तर में बनी हैं। अब कुछ ही महीनों में जगरगुण्डा और बारसूर-पल्ली मार्ग का निर्माण भी पूरा होगा, जो एक बड़े सपने के साकार होने जैसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पुनः शीघ्र ही बस्तर आएंगे और भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं और निर्देशों के पालन की समीक्षा करेंगे।
मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान का सबसे अच्छा मूल्य मिलने के कारण दूसरे प्रदेशों के धान खपाए जाने की आशंका को देखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए अधिक से अधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन वितरण की सुचारु व्यवस्था रखने के संबंध में भी निर्देशित किया। मंत्री ने शांति व सुरक्षा के साथ बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुलिस के भूमिका की भी सराहना की।

सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि उनके निवेदन पर 14 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक को आज आयोजित किया गया। उन्होंने इसके लिए प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने बीजापुर में पहली बार प्राधिकरण की बैठक आयोजित करने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे अंचल में चल रहे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
बैठक में चर्चा के दौरान कोपागुड़ा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण, लाल पानी प्रभावित क्षेत्रों मंे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित की जा रही नेरली जल प्रदाय योजना को मार्च माह तक पूर्ण कर लिए जाने की बात लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कही। बैठक में कुछ अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने गहरी नाराजगी जाहिर की गई।

बैठक में देवगुड़ी, पेनगुड़ी, घोटूल, मृतक स्मारक स्थलों की भूमि के अभिलेखीकरण कार्य के लिए प्रशंसा की गई। इन स्थानों को संस्कृति के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण स्थान बताया गया। बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्रधारी किसानों को ऋण पुस्तिका प्रदान करने के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे हितग्राही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही खेती-किसानी के लिए बिना ब्याज के ऋण भी आसानी से प्राप्त कर सकें। वन अधिकार मान्यता पत्र की भूमि के समतलीकरण, तालाब निर्माण, मुर्गीपालन, पशुपालन आदि आर्थिक गतिविधयों के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए। बीजापुर जल आवर्द्धन योजना को गति प्रदान करने के लिए मिंगाचल नदी में एनीकट बनाए जाने की आवश्यकता को देखते हुए कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में महत्वपूर्ण स्थानों के नामकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, श्री शिशुपाल सोरी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, कमिश्नर तथा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार कोंडागांव कलेक्टर श्री दीपक सोनी, बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, सुकमा कलेक्टर श्री हरीश एस सहित जिला पंचायत के अध्यक्षगण, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्यगण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!