वन विभाग की टीम के हाथ लगी साल की लकड़ियों से भरी गाड़ी, लकड़ियों की अनुमानित कीमत 51 हजार रूपये
जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। वन अमले की मुस्तैदी से एक बुलेरो वाहन भर कर साल-लकड़ी की तस्करी होने से पहले ही टीम ने वाहन को लकड़ियों समेत पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं इस साल की पहली कार्रवाई में अंधेरे की आड़ लेकर तस्कर को भी भागने में सफलता मिल गयी। बहरहाल विभाग की टीम वाहन के मालिक की जानकारी निकाल चुकी है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षण जगदलपुर मो. शाहिद के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदजपुर (सा.) देवेन्द्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में स्टॉप की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। रात्रि लगभग 11 बजे गठित टीम अलग-अलग चौक-चौराहों पर ग्राम नानगुर के मार्गों में तैनात की गयी थी। तभी चचालगुर से बड़े कवाली मार्ग के बीच एक बोलेरो वाहन आती दिखाई दी। गठित टीम के द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, टीम को देखकर बोलेरो का ड्राईवर वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जहां वन विभाग की टीम के द्वारा बोलेरो वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें साल चौखट चिरान पाया गया।
मौके पर लकड़ी का नाप जोक कर पी.ओ.आर जारी किया गया तथा जप्तीनामा बनाकर (47 नग चौखट साल चिरान 0.592 घ.मी.) वाहन को अवैध काष्ठ (चिरान) अनुमानित कीमत 51 हजार रूपये, 01 नग मोबाईल के साथ नानगुर सर्किल परिसर में लाया गया। जिसमें विधिवत कार्यवाही करते हुए पीओआर जारी किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में वनमण्डलाधिकारी डी.पी.साहू का कुशल दिशा-निर्देश रहा। उपरोक्त कार्यवाही में उपवनमण्डलाधिकारी आशीष कोटरीवार सहित नानगुर सर्किल, बोदल सर्किल एवं गुड़िया सर्किल के कर्मचारी का उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा।