जगदलपुर। शहर में यातायात नियमों के पालन के लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है। रोड सेफ्टी के लिये यातायात पुलिस अब सवारी गाडियों की जांच में लग चुकी है। जहां छोटे चार पहिया वाहनों में अतिरिक्त सवारी भरने और ओवरलोड की स्तिथि निर्मित करने लगाए गए फुटरेस्ट को यातायात पुलिस वेल्डिंग के जरिये अब हटाने में जुट गयी है।
देखें वीडियो..
समझाईश के साथ सख्ती, अतिरिक्त कारीगरी कर जुगाड़ करने वालों पर जारी है कार्रवाई
- ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सवारी वाहन चालकों की लापरवाही से कोई अनहोनी न घटे इसके लिये यातायात पुलिस लगातार काम कर रही है। जुगाड़ लगाकर क्षमता से अधिक सवारियों को गाड़ी में भरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे कई मामलों में जानें भी जा चुकी है। इसलिए ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जायेगी। सवारी वाहन चलाने वालों से अपील है कि इस तरह की मनमानी और अनदेखी न करें।