रेत से भरी दो और चूनापत्थर से भरे एक वाहन को टीम ने किया जब्त
जगदलपुर। अवैध परिवहन के मामले में खनिज जांच दल ने एक बार फिर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर प्रभारी खनिज अधिकारी हरेश मड़ावी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल शहर से लगे छोटे पुल के औचक निरीक्षण पर पहुंचा। जहां रेत का परिवहन करते दोे वाहनों और चूना पत्थर का परिवहन करते एक वाहन, कुल 03 वाहनों को अवैध परिवहन, उत्खनन करते जप्त किया गया है। जिसके बाद प्रकरण दर्ज करते हुये वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। साथ ही वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्रकरणों में छ.ग. गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। चूंकि पूर्व में भी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध अभिवहन पास या वैध अनुमति के खनिजों का उत्खनन व परिवहन करना दण्डनीय अपराध है। अवैध परिवहनकर्ताओं एवं उत्खननकर्ता के विरूद्ध पुनः इसी प्रकार की लापरवाही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जांच किया जायेगा।