छत्तीसगढ़

आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल, बेहतर उपचार के लिए किया गया रायपुर रेफर

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र से आईडी ब्लास्ट की खबर मिली है। जहां बलास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 168 बटालियन का एक प्रधान आरक्षक घायल बताया जा रहा है। घायल जवान का नाम नागाराजू है। मिली जानकारी के अनुसार बासागुडा के समीप तर्रेम के पास यह हादसा उस वक्त हो गया, जब जवानों की टीम बम को निष्क्रिय करने पहुंची थी। घायल जवान सीआरपीएफ के बीडीएस टीम का प्रधान आरक्षक है। घायल जवान को हल्की चोटें आईं हैं, जिसके बाद जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक, बीजापुर मोहित गर्ग ने घटना की जानकारी दी।

बता दें कि विगत एक दिन पूर्व ही जिला बल और कोबरा 204 बटालियन के जवानों की संयुक्त कार्रवाई से बासागुड़ा थानाक्षेत्र के लिंगागिरी गांव से 15 किलो वज़नी प्रेशर आईईडी बरामद किया गया था। सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने माओवादी लगातार इस तरह की योजना बना रहे। वहीं जवानों की टीम भी पूरी मुस्तैदी से माओवादियों को मूंह तोड़ जवाब दे रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!