माओवादी दहशत फैलाने में हो रहे कामयाब, कहीं पर्चे तो कहीं फेंकी ग्रामीण की लाश


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही इलाके में दहशत फैलाने माओवादी हो रहे कामयाब। जहां एक तरफ भोपालपटनम में माओवादियों ने भारी मात्रा में पर्चे फेंके व विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात का जिक्र पर्चों में किया है। वहीं दूसरी तरफ मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
ज्ञात हो कि रविवार की शाम 2 ग्रामीणों का माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद आज सुबह एक की हत्या कर दी व दूसरे ग्रामीण को रिहा करने की जानकारी मिली है। जिसमें एक ग्रामीण की धारधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। मृत ग्रामीण का नाम आयतु हेमला बताया जा रहा है। हत्या के बाद आयतू के शव को माओवादियों ने गंगालूर के नज़दीक फेंका व शव के पास भी पर्चे फेंके हैं। यह पूरी घटना गंगालूर थानाक्षेत्र के बद्देपारा गांव की है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दी है।