दंतेवाड़ा। जिले के बचेली क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों ने बचेली के माइनिंग इलाके में आईईडी ब्लास्ट कर एक बस को उड़ा दिया है। इस वारदात में 4 सिविलियन और एक जवान सहित कुल 5 लोगों के शहीद होने की खबर मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आकाश नगर मार्ग के 6वें मोड़ के पास की बताई जा रही है। जहां बस में सवार होकर सीआईएसएफ के कुछ जवान सब्जी लेने बचेली पहुंचे थे। वापसी के दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोला और आईईडी ब्लास्ट कर बस को उड़ा दिया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट की घटना में बस में सवार CISF के हेड कांस्टेबल डी मुखोपाध्याय, बस ड्राईवर रमेश पाटकर, हेल्पर रोशन कुमार साहू, ट्रक ड्राइवर सुशील बंजारे और हेल्पर जोहन नायक की मौत हुई है। साथ ही घायल जवानों में आरक्षक सतीश पठारे, आरक्षक के विशाल सुरेश शामिल हैं। जिनका इलाज बचेली के अपोलो अस्पताल में जारी है।