बस्तर विधानसभा के मतदाताओं ने दिया जागरूकता का परिचय, मजबूत लोकतंत्र बनाने समयावधि के उपरान्त भी रहे कतारबद्ध

बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के दौरान आज बस्तर विधानसभा क्षेत्र के किंजोली शासकीय प्राथमिक शाला, संकुल केंद्र किंजोली, विकासखंड वकावण्ड़ में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जहां वोटिंग के दौरान समयावधि की समाप्ति के बाद भी सैकड़ों की संख्या में मतदाता अपने मत का महत्व समझते हुए कतार में लगे रहे। साथ ही मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा किंतु समय समाप्त होने की वजह से कुछ मतदाताओं को वापस लौटना भी पड़ा।

गौरतलब है कि बस्तर विधानसभा के मतदाता शाम 5 बजे के बाद भी लोकतंत्र के पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने सुबह से ही कतार पर बने रहे। बता दें कि बस्तर विधानसभा के किंजोली प्राथमिक शाला में दो बूथ हैं। जिसमें से शाम के पांच बजे तक बूथ क्रमांक 130 में कुल 997 मतदाताओं में से 703 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया व 117 मतदाता कतार में लगे हैं। साथ ही बूथ क्रमांक 131 में कुल 1164 मतदाता हैं, जिसमें से 870 मतदान हो चुके थे। वहीं 108 मतदाता अपने मत के प्रयोग हेतु कतारबद्ध रहे। चुनाव सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मतदाता अब जागरूक हो चुके हैं, जिससे कि किंजोली के इन दोनों बूथों पर लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होगा व मतदान प्रक्रिया की समाप्ति शाम 7-8 बजे तक सम्पन्न हो पायेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

11 thoughts on “बस्तर विधानसभा के मतदाताओं ने दिया जागरूकता का परिचय, मजबूत लोकतंत्र बनाने समयावधि के उपरान्त भी रहे कतारबद्ध

  1. 840534 214394Can I just now say that of a relief to locate somebody who truly knows what theyre speaking about online. You actually know how to bring a difficulty to light and work out it crucial. The diet need to see this and appreciate this side on the story. I cant believe youre no much more popular since you certainly possess the gift. 723132

  2. 282106 804574The next time I learn a weblog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this 1. I mean, I do know it was my choice to read, nonetheless I truly thought youd have something attention-grabbing to say. All I hear is really a bunch of whining about something which you could fix for people who werent too busy in search of attention. 557667

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!