बस्तर को मिले 15 हजार पीएम ग्रामीण आवास, मंत्री केदार ने बस्तरवासियों की ओर से जताया पीएम मोदी और सीएम साय का आभार

Ro. No. :- 13220/2

नक्सल उन्मूलन के दिशा में साय सरकार की पहल, बस्तर होगा नक्सल मुक्त

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 15,000 नए आवासों की स्वीकृति दी है। वनमंत्री केदार कश्यप ने केंद्र सरकार द्वारा आवास स्वीकृत किए जाने पर बयान जारी करते हुए कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर केंद्र के मोदी सरकार का यह कदम बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

वनमंत्री केदार ने बस्तर वासियों की ओर से पीएम मोदी और विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि बस्तर में
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले पीड़ित परिवारों और आत्म समर्पण कर चुके नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में डबल इंजन सरकार की सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन परिवारों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। वनमंत्री ने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को बेहतर जीवन देने के लिए विष्णुदेव साय की सरकार कृत संकल्पित है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!