चाय वाले प्रशंसक से मुलाकात कर गले से लगाकर जताया आभार
जगदलपुर। निकाय चुनाव में हुए ऐतिहासिक विजय के बाद नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे लगातार अपने समर्थक एवं प्रशंसकों से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को महापौर संजय पाण्डे पुराना बस स्टैंड स्थित चाय वाले प्रशंसक साहू जी से मिलने पहुंचे। जहां संजय पाण्डे ने अपनी सरलता का परिचय देते हुए चाय वाले साहू जी को गले से लगाकर आभार जताया और सभी उपस्थितजनों से आत्मीय मुलाकात की।
इस दौरान महापौर संजय पाण्डे ने उपस्थित लोगों के साथ चाय का लुत्फ़ उठाया एवं निरंतर आने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि चाय वाले साहू जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महापौर संजय पाण्डे के प्रशंसक हैं। बीते दिनों हुए निकाय चुनाव में इन्होंने चाय बेचते हुए निरंतर भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे के पक्ष में मतदान करने आमजन से अपील की थी। यही कारण है महापौर बनने के बाद भी ‘संजय पाण्डे’ नेता नहीं सेवक वाली छवि को यथार्थ में बदलने लगातार अपने समर्थक एवं प्रशंसकों से भेंट-मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन एवं आभार भी व्यक्त कर रहे हैं।