अमेर‍िकी स्‍पेस एजेंसी नासा की एस्‍ट्रोनॉट और भारत की बेटी सुनीता व‍िल‍ियम्‍स अंतर‍िक्ष से धरती पर लौट आई, स्‍पेसएक्‍स के ड्रैगन कैप्‍सूल के जर‍िये वो धरती पर उतरीं

सुनीता व‍िल‍ियम्‍स 9 महीने तक अंतर‍िक्ष में फंसी हुई थीं, धरती पर नहीं आ पा रही थीं, काफी कोश‍िशों के बाद अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी उन्‍हें धरती पर वापस लाई 

https://x.com/NASA/status/1902118174591521056?t=VogPfJNnKv1Ar4LkzvEIkA&s=19

नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसीं नासा की अंतरिक्ष यात्री और ‘भारत की बेटी’ सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर आखिरकार धरती पर लौट आए हैं। एलन मस्‍क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए उन्‍होंने फ्लोरिडा तट के पास लैंड किया। स्पेसएक्स रिकवरी टीमें उस स्थान पर पहुंची, जहां बुधवार को ड्रैगन अंतरिक्ष यान उतरा था। यान को रिकवरी वेहिकल के जर‍िए बाहर लाया गया। ड्रैगन बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे उतरा, यही टाइम नासा ने तय भी क‍िया था। सुनीता व‍िल‍ियम्‍स समेत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन स्‍पेसक्राफ्ट से बाहर निकाला गया। सबसे पहले उनके सेहत की जांच की जाएगी।

https://x.com/NASA/status/1902117081044189237?t=r-y0AUVKacp15SSLY6lv1w&s=19

कुछ इस तरह स्‍पेसएक्‍स का ड्रैगन कैप्‍सूल स्‍प्‍लैशडाउन हुआ

https://x.com/NASA/status/1902099027199480089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1902099027199480089%7Ctwgr%5Ea40b4a55ee891d5b6c4693f1edd0be71c3658608%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-30271991851445175764.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html

बता दें कि नासा ने बुधवार को भारतीय समयानुसार अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए उल्टी गिनती शुरू होते ही सुबह 2.15 बजे अपना स्पलैशडाउन कवरेज शुरू कर दिया था। स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 2.41 बजे डी-ऑर्बिटल बर्न किया। स्पेसएक्स ड्रैगन पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने के लिए खुद को तैयार किया और फिर सुनीता व‍िल‍ियम्‍स समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन बुधवार को 3.27 बजे IST पर फ्लोरिडा तट पर उतरा।

पूर्व इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बारे में अक्सर जानकारी लेते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण भी दिया है। उन्‍होंने एक पत्र भी सुनीता व‍िल‍ियम्‍स के नाम लिखा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!